86. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है?
– थाइरॉक्सीन
की कमी से
87. प्रतिजैविक पेनिसिलीन किससे प्राप्त की जाती है? – कवक (Fungus) से
88. विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर कहाँ है? – तिरुवनन्तपुरम् में
89. एअरकंडीशनर किसको नियंत्रित करता है? – ताप तथा आर्द्रता को
90. कम्प्यूटर के सम्बन्ध में DOS का क्या अर्थ है? – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
91. विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का क्या नाम है? – इन्टरनेट
92. मिश्र धातु ‘बैल धातु’ में क्या होता है? – ताँबा (80%) तथा टिन (20%)
93. जीवन रक्षक हॉर्मोन्स किस ग्रन्थि से स्रावित होते हैं? – एड्रीनल से
94. नियासिन की कमी से किस रोग की संभावनाएँ होती हैं? – पैलाग्रा की
95. एक मेगावाट घंटा (mWh) कितने जूल के बराबर होता है? – 3.6×109 जूल
96. एड्स (AIDS) की बीमारी किसके द्वारा फैलती है? – विषाणु (Virus) द्वारा
97. ‘पारसेक’ (Parsec) किसकी इकाई है? – खगोलीय दूरी की
98. पॉवर एल्कोहल किसे कहते हैं? – बेंजीन, पेट्रोल तथा एथिल एल्कोहल के मिश्रण को
99. कौन-सी अधातु विद्युत की सर्वाधिक चालक होती है? – ग्रेफाइट
100. किस गैस को हँसाने वाली गैस कहते हैं? – नाइट्रस ऑक्साइड