=> माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (Microsoft Office) माइक्रोसॉफ़्ट का एक लोकप्रिय ऑफ़िस स्वीट है| माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा पैकेज है जिसके द्वारा ऑफिस का सभी कार्य किये जा सकते है। हम जानते है ऑफिस में कई काम होते है जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सुचित्रित कार्य, प्रस्तुतीकरण, डाटाबेस प्रबंधन एवं ई-मेल आदि। इन सभी कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है।
=> माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सर्वप्रथम सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा मैक-ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 1990 में प्रथम संस्करण लाया गया।
=> माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस-2016 इसका वर्तमान संस्करण है।
=> माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के प्रमुख सॉफ्ट्वेयर निम्न प्रकार हैं -
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड
माइक्रोसॉफ़्ट ऍक्सल
माइक्रोसॉफ़्ट पावरप्वाइण्ट
माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेस
माइक्रोसॉफ़्ट पब्लिशर
माइक्रोसॉफ़्ट लिंक
माइक्रोसॉफ़्ट वननोट
माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक
माइक्रोसॉफ़्ट इंफ़ोपाथ डिज़ानर
माइक्रोसॉफ़्ट स्काइड्राइव प्रो
=> Microsoft Office is Microsoft's popular office suite. Microsoft Office is a package by which all office operations can be done. We know that there are many functions in the office, such as formulating the letter form, calculation, graphical work, presentation, database management and e-mail etc. Microsoft has prepared a package of software for doing all these work through a computer.
=> Microsoft Office was first launched by Microsoft Corporation for the Mac-operating system in 1989. The first version was introduced for the Windows operating system in 1990.
=> Microsoft Office -2016 is its current version.
=> The major software packages for the Microsoft Office package are as follows:
Microsoft word
Microsoft Excel
Microsoft PowerPoint
Microsoft access
Microsoft publisher
Microsoft link
Microsoft Wireless
Microsoft outlook
Microsoft infographic designers
Microsoft SkyDrive Pro