Skip to main content

Introduction of Computer कंप्यूटर का परिचय

=> कंप्यूटर (संगणक) वस्तुतः एक अभिकलक यंत्र है जो दिये गये गणितीय तथा तार्किक संक्रियाओं को क्रम से स्वचालित रूप से करने में सक्षम है।

 इसे अंक गणितीय, तार्किक क्रियाओं व अन्य विभिन्न प्रकार की गणनाओं को सटीकता से पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निर्देशित किया जा सकता है।

कंप्यूटर में निर्देशों को प्राप्त करने, गणना एवं उन्हें प्रदर्शित करने की क्षमता होती है ।

=> कंप्यूटर का जनक 19 वीं सदी के गणित के प्रोफेसर, चार्ल्स बाबेज़ को माना जाता है एवं उन्हें "कम्प्यूटर के पिता" (Father of Computer) कहा जाता है ।

=> चार्ल्स बाबेज़ ने 19वीं सदी में "विश्लेषणात्मक इंजन (Analytical Engine)" बनाया था, जो आज के कंप्यूटर के बुनियादी ढांचे का आधार है।

=> सामान्यतया, कंप्यूटर के विकास को 5 पीढ़ियों में वर्गीकृत किया गया है। हर पीढ़ी के समय की एक निश्चित अवधि के लिए चली, और हम में से प्रत्येक के लिए एक नया और बेहतर कंप्यूटर का निर्माण हुआ ।

1. पहली पीढ़ी (1936-1956) वैक्यूम ट्यूब

2. दूसरी पीढ़ी (1956-1963) - ट्रांजिस्टर (Transistors)

3. तीसरी पीढ़ी (1964-1971) - एकीकृत परिपथ (IC) निर्मित

4. चौथी पीढ़ी (1971-वर्तमान ) - माइक्रोप्रोसेसर

5. पांचवीं पीढ़ी (वर्तमान और आगे) - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस



=> Computer (computer) is literally a computing device capable of automating the given mathematical and logical operations in sequence automatically.



 It can be guided in a schematic manner to accurately complete numeral mathematical, logical actions and other different types of calculations.



The computer has the ability to receive, count and display instructions.



=> The father of computer 19th century mathematics professor, Charles Babes is considered and he is called "Father of Computer".



=> Charles Babes created an "Analytical Engine" in the 19th century, which is the basis of today's computer infrastructure.



=> In general, the development of the computer has been classified into 5 generations. Every generation passed for a fixed period of time, and a new and improved computer was created for each of us.



1. First Generation (1936-1956) Vacuum Tubes



2. Second Generation (1956-1963) - Transistors



3. Third Generation (1964-1971) - Built-In Integrated Circuits (IC)



4. fourth generation (1971-present) - microprocessor



5. Fifth generation (present and forth) - Artificial Intelligence

Popular posts from this blog

Purpose of computer , कंप्यूटर का उद्देश्य

              कंप्यूटर का उद्देश्य   Purpose of computer आज के युग में कंप्यूटर का महत्व बहुत ही अधिक बढ़ गया है । जीवन के हर क्षेत्र में आज किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है ।   इसी आधार पर कंप्यूटर के उद्देश्य निम्नलिखित है - 1. कंप्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के अकाउंट केश बुक , लेजर ,   बैलेंस शीट , सेल्स रजिस्टर , परचेज बुक तथा बैंक विवरण सहजता व शुद्धता एवं गति के साथ तैयार की जा सकती है । 2. विश्व व्यापार , आयात निर्यात की स्थित ,, भुगतान संतुलन आदि के क्षेत्र में भी कंप्यूटर बड़े उपयोगी साबित हो रहे है। 3. चिकित्सा विज्ञान में कंप्यूटर का प्रयोग औषधि निर्माण से लेकर उपचार तक की संपूर्ण प्रक्रिया में हो रहा है। 4.   इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर की मदद से विभिन्न प्रकार की सरल तथा जटिल मशीनों , छोटे बड़े यंत्रों तथा उपकरणों की उपयोगी मितव्यई तथा सरल डिजाइन सरलता से उपलब्ध हो जाती है , । 5. कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य ,   समाचारों का एक लंबी द...

Western painting पश्चिमी चित्रकला

पश्चिमी चित्रकला परिचय 27000-13000 ई . पू . में दक्षिण - पश्चिम यूरोप में गुफा कला के द्वारा तत्कालीन मानव ने अपने जीवन का चित्रण किया। अफ्रीकी कला , इस्लामिक कला , भारतीय कला , चीनी कला और जापानी कला - इन सभी का पूरा प्रभाव पश्चिमी चित्रकला पर पड़ा है। प्राचीन रोमन व ग्रीक चित्रकला प्राचीन ग्रीक संस्कृति विजुअल कला के क्षेत्र में अपने आसाधारण योगदान के लिए विख्यात है। प्राचीन ग्रीक चित्रकारी मुख्यतया अलंकृत पात्रों के रूप में मिली है। प्लिनी द एल्डर के अनुसार इन पात्रों की चित्रकारी इतनी यथार्थ थी कि पक्षी उन पर चित्रित अंगूरों को सही समझ कर खाने की कोशिश करते थे। रोमन चित्रकारी काफी हद तक ग्रीक चित्रकारी से प्रभावित थी। लेकिन रोमन चित्रकारी की कोई अपनी विशेषता नहीं है। रोमन भित्ति चित्र आज भी दक्षिणी इटली में देखे जा सकते हैं। मध्‍यकालीन शैली बाइजेंटाइन काल (330-1453 ई .) के दौरान बाइजेंटाइन कला ने रुढि़वादी ईसाई मूल्यों को व्यवहारिक या...

vyas river ब्यास नदी

ब्यास नदी लम्बाई -470 जलसम्भर क्षेत्र -20.303 ब्यास पंजाब (भारत) हिमाचल में बहने वाली एक प्रमुख नदी है। नदी की लम्बाई 470 किलोमीटर है। पंजाब (भारत) की पांच प्रमुख नदियों में से एक है। इसका उल्लेख ऋग्वेद में केवल एक बार है। बृहद्देवता में शतुद्री या सतलुज और विपाशा का एक साथ उल्लेख है। इतिहास- ब्यास नदी का पुराना नाम ‘अर्जिकिया’ या ‘विपाशा’ था। यह कुल्लू में व्यास कुंड से निकलती है। व्यास कुंड पीर पंजाल पर्वत शृंखला में स्थित रोहतांग दर्रे में है। यह कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में बहती है। कांगड़ा से मुरथल के पास पंजाब में चली जाती है। मनाली, कुल्लू, बजौरा, औट, पंडोह, मंडी, सुजानपुर टीहरा, नादौन और देहरा गोपीपुर इसके प्रमुख तटीय स्थान हैं। इसकी कुल लंबाई 460 कि॰मी॰ है। हिमाचल में इसकी लंबाई 260 कि॰मी॰ है। कुल्लू में पतलीकूहल, पार्वती, पिन, मलाणा-नाला, फोजल, सर्वरी और सैज इसकी सहायक नदियां हैं। कांगड़ा में सहायक नदियां बिनवा न्यूगल, गज और चक्की हैं। इस नदी का नाम महर्षि ब्यास के नाम पर रखा गया है। यह प्रदेश की जीवनदायिनी नदियों में से एक है। स्थिति इस नदी का उद्गम मध्य ह...