=> कम्प्यूटर हार्डवेयर कम्प्यूटर के भौतिक तत्वों का संग्रह है जिसे हम छू सकते हैं। कम्प्यूटर हार्डवेयर के उदहारण मॉनीटर, माउस , कीबोर्ड आदि हैं जो कंप्यूटर की शारीरिक भागों या घटकों को दर्शाता है एवं इन्हें छूकर देखा जा सकता है ।
=> सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU): सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर के सभी ऑपरेशनों का समन्वय एवँ संगठन करके सम्पूर्ण प्रणाली को नियंत्रित करती है। यह की-बोर्ड जैसे विभिन्न इनपुट उपकरणों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करती है और प्रिंटर जैसे विभिन्न पैरीफेरल उपकरणों के लिए आउटपुट का इंतजाम करती है। यह प्राइमरी स्टोरेज में स्टोर निर्देशों को लाने के लिए जिम्मेदार होती है, उनकी व्याख्या करती है और उन सभी हार्डवेयर यूनिटों को निर्देश जारी करती है जो उन निर्देशों पर कार्य करने के लिए उत्तरदायी होते हैं।