Skip to main content

भारतीय संविधान के अनुच्छेद , भाग और अनुसूचियां

अनुच्छेद

अनुच्‍छेद 12 – 35 = मौलिक अधिकारों का उल्‍लेख

अनुच्‍छेद 36 – 51 = राज्‍य के नीति निदेशक तत्व

अनुच्‍छेद 51A = नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्‍य

अनुच्‍छेद 80 = राज्‍य सभा के लिए सीटों का निर्धारण

अनुच्‍छेद 81 = लोक सभा के लिए सीटों का निर्धारण

अनुच्‍छेद 343 = हिंदी एक अधिकारिक भाषा

अनुच्‍छेद 356 = राज्यों में राष्‍ट्रपति शासन लागू करना

अनुच्‍छेद 370 = जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य को विशेष दर्जा

अनुच्‍छेद 395 = भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम और भारत सरकार अधिनियम 1935 का खंडन (निरसन)

भाग 3

परिचय

अनुच्‍छेद 12 = राज्यों की परिभाषा

अनुच्‍छेद 13 = कानून के समक्ष मौलिक अधिकारों का अनादर होने से रोकना

नोट :- अब सम्‍पति का अधिकार एक मौलिक अधिकार नहीं है। य‍ह एक कानुनी अधिकार बन गया है अत: अब केवल 6 मौलिक अधिकार है।

समानता का अधिकार

अनुच्‍छेद 14 = कानून के समक्ष समानता

अनुच्‍छेद 15 = धर्म, जाति, मूल, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव निषेध

अनुच्‍छेद 16 = सार्वजनिक रोजगार के मामले मे अवसर की समानता

अनुच्‍छेद 17 = छुआछुत (अस्‍पृश्‍यता) को हटाना

अनुच्‍छेद 18 = उपाधियों का अंत

स्वतंत्रता का अधिकार

अनुच्‍छेद 19 = संविधान सभी नागरिकों को 6 अधिकारों की गारंटी प्रदान करता है

(I) भाषण और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का अधिकार

(II) शांतिपूर्ण एवं बिना हथियारों के इकट्ठा होने का अधिकार

(III) युनियन व एसोसिएशन बनाने का अधिकार

(IV) भारत के क्षेत्राधिकार में स्‍वतंत्रता से घुमने का अधिकार

(V) भारत के किसी भी हिस्‍से में रहने व वहाँ बसने का अधिकार

(VI) किसी पेशे का अभ्‍यास करने, कोई भी व्‍यवसाय, व्‍यापार करने का अधिकार

अनुच्‍छेद 20 = अपराध के लिए दोषी पाये जाने पर संरक्षण का अधिकार

अनुच्‍छेद 21 = व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता और जीवन की सुरक्षा का अधिकार

अनुच्‍छेद 22 = गिरफ्तारी और कुछ मामलो में हिरासत में लिए जाने पर संरक्षण का अधिकार

शोषण के विरूद्ध अधिकार

अनुच्‍छेद 23 = मानव क्षेत्र में यातायात का निषेध और बंधुआ मजदुरी का निषेध

अनुच्‍छेद 24 = 14 वर्ष तक के बच्चों को फैक्‍ट्रीयों और खदानों में रोजगार पर रखने पर प्रतिबंध

धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

अनुच्‍छेद 25 = स्‍वतंत्र पेशा, अभ्‍यास और धर्म को बढ़ाने की अन्‍तश्र्चेतना की स्‍वतंत्रता

अनुच्‍छेद 26 = धार्मिक प्रसंग का प्रबंधन करने की स्‍वतंत्रता

अनुच्‍छेद 27 = किसी धर्म विशेष को बढ़ावा देने के लिए करों का भुगतान की स्वतंत्रता

अनुच्‍छेद 28 = धार्मिक शिक्षा में भाग लेने की अनिवार्यता से मुक्ति

सांस्कृतिक व शैक्षणिक अधिकार

अनुच्‍छेद 29 = अल्‍पसंख्‍यकों के हितों का संरक्षण

अनुच्‍छेद 30 = अल्‍पसंख्‍यको के अधिकार स्‍थापित करने और शिक्षा संस्‍थानो को प्रशासित करने का अधिकार

अनुच्‍छेद 32 = मौलिक अधिकारों के हनन का सवैंधानिक उपचारों का अधिकार (भारतीय संविधान की आत्‍मा)

































































Popular posts from this blog

Purpose of computer , कंप्यूटर का उद्देश्य

              कंप्यूटर का उद्देश्य   Purpose of computer आज के युग में कंप्यूटर का महत्व बहुत ही अधिक बढ़ गया है । जीवन के हर क्षेत्र में आज किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है ।   इसी आधार पर कंप्यूटर के उद्देश्य निम्नलिखित है - 1. कंप्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के अकाउंट केश बुक , लेजर ,   बैलेंस शीट , सेल्स रजिस्टर , परचेज बुक तथा बैंक विवरण सहजता व शुद्धता एवं गति के साथ तैयार की जा सकती है । 2. विश्व व्यापार , आयात निर्यात की स्थित ,, भुगतान संतुलन आदि के क्षेत्र में भी कंप्यूटर बड़े उपयोगी साबित हो रहे है। 3. चिकित्सा विज्ञान में कंप्यूटर का प्रयोग औषधि निर्माण से लेकर उपचार तक की संपूर्ण प्रक्रिया में हो रहा है। 4.   इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर की मदद से विभिन्न प्रकार की सरल तथा जटिल मशीनों , छोटे बड़े यंत्रों तथा उपकरणों की उपयोगी मितव्यई तथा सरल डिजाइन सरलता से उपलब्ध हो जाती है , । 5. कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य ,   समाचारों का एक लंबी द...

Western painting पश्चिमी चित्रकला

पश्चिमी चित्रकला परिचय 27000-13000 ई . पू . में दक्षिण - पश्चिम यूरोप में गुफा कला के द्वारा तत्कालीन मानव ने अपने जीवन का चित्रण किया। अफ्रीकी कला , इस्लामिक कला , भारतीय कला , चीनी कला और जापानी कला - इन सभी का पूरा प्रभाव पश्चिमी चित्रकला पर पड़ा है। प्राचीन रोमन व ग्रीक चित्रकला प्राचीन ग्रीक संस्कृति विजुअल कला के क्षेत्र में अपने आसाधारण योगदान के लिए विख्यात है। प्राचीन ग्रीक चित्रकारी मुख्यतया अलंकृत पात्रों के रूप में मिली है। प्लिनी द एल्डर के अनुसार इन पात्रों की चित्रकारी इतनी यथार्थ थी कि पक्षी उन पर चित्रित अंगूरों को सही समझ कर खाने की कोशिश करते थे। रोमन चित्रकारी काफी हद तक ग्रीक चित्रकारी से प्रभावित थी। लेकिन रोमन चित्रकारी की कोई अपनी विशेषता नहीं है। रोमन भित्ति चित्र आज भी दक्षिणी इटली में देखे जा सकते हैं। मध्‍यकालीन शैली बाइजेंटाइन काल (330-1453 ई .) के दौरान बाइजेंटाइन कला ने रुढि़वादी ईसाई मूल्यों को व्यवहारिक या...

vyas river ब्यास नदी

ब्यास नदी लम्बाई -470 जलसम्भर क्षेत्र -20.303 ब्यास पंजाब (भारत) हिमाचल में बहने वाली एक प्रमुख नदी है। नदी की लम्बाई 470 किलोमीटर है। पंजाब (भारत) की पांच प्रमुख नदियों में से एक है। इसका उल्लेख ऋग्वेद में केवल एक बार है। बृहद्देवता में शतुद्री या सतलुज और विपाशा का एक साथ उल्लेख है। इतिहास- ब्यास नदी का पुराना नाम ‘अर्जिकिया’ या ‘विपाशा’ था। यह कुल्लू में व्यास कुंड से निकलती है। व्यास कुंड पीर पंजाल पर्वत शृंखला में स्थित रोहतांग दर्रे में है। यह कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में बहती है। कांगड़ा से मुरथल के पास पंजाब में चली जाती है। मनाली, कुल्लू, बजौरा, औट, पंडोह, मंडी, सुजानपुर टीहरा, नादौन और देहरा गोपीपुर इसके प्रमुख तटीय स्थान हैं। इसकी कुल लंबाई 460 कि॰मी॰ है। हिमाचल में इसकी लंबाई 260 कि॰मी॰ है। कुल्लू में पतलीकूहल, पार्वती, पिन, मलाणा-नाला, फोजल, सर्वरी और सैज इसकी सहायक नदियां हैं। कांगड़ा में सहायक नदियां बिनवा न्यूगल, गज और चक्की हैं। इस नदी का नाम महर्षि ब्यास के नाम पर रखा गया है। यह प्रदेश की जीवनदायिनी नदियों में से एक है। स्थिति इस नदी का उद्गम मध्य ह...