अनुच्छेद
अनुच्छेद 12 – 35 = मौलिक अधिकारों का उल्लेख
अनुच्छेद 36 – 51 = राज्य के नीति निदेशक तत्व
अनुच्छेद 51A = नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्य
अनुच्छेद 80 = राज्य सभा के लिए सीटों का निर्धारण
अनुच्छेद 81 = लोक सभा के लिए सीटों का निर्धारण
अनुच्छेद 343 = हिंदी एक अधिकारिक भाषा
अनुच्छेद 356 = राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू करना
अनुच्छेद 370 = जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा
अनुच्छेद 395 = भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम और भारत सरकार अधिनियम 1935 का खंडन (निरसन)
भाग 3
परिचय
अनुच्छेद 12 = राज्यों की परिभाषा
अनुच्छेद 13 = कानून के समक्ष मौलिक अधिकारों का अनादर होने से रोकना
नोट :- अब सम्पति का अधिकार एक मौलिक अधिकार नहीं है। यह एक कानुनी अधिकार बन गया है अत: अब केवल 6 मौलिक अधिकार है।
समानता का अधिकार
अनुच्छेद 14 = कानून के समक्ष समानता
अनुच्छेद 15 = धर्म, जाति, मूल, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव निषेध
अनुच्छेद 16 = सार्वजनिक रोजगार के मामले मे अवसर की समानता
अनुच्छेद 17 = छुआछुत (अस्पृश्यता) को हटाना
अनुच्छेद 18 = उपाधियों का अंत
स्वतंत्रता का अधिकार
अनुच्छेद 19 = संविधान सभी नागरिकों को 6 अधिकारों की गारंटी प्रदान करता है
(I) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(II) शांतिपूर्ण एवं बिना हथियारों के इकट्ठा होने का अधिकार
(III) युनियन व एसोसिएशन बनाने का अधिकार
(IV) भारत के क्षेत्राधिकार में स्वतंत्रता से घुमने का अधिकार
(V) भारत के किसी भी हिस्से में रहने व वहाँ बसने का अधिकार
(VI) किसी पेशे का अभ्यास करने, कोई भी व्यवसाय, व्यापार करने का अधिकार
अनुच्छेद 20 = अपराध के लिए दोषी पाये जाने पर संरक्षण का अधिकार
अनुच्छेद 21 = व्यक्तिगत स्वतंत्रता और जीवन की सुरक्षा का अधिकार
अनुच्छेद 22 = गिरफ्तारी और कुछ मामलो में हिरासत में लिए जाने पर संरक्षण का अधिकार
शोषण के विरूद्ध अधिकार
अनुच्छेद 23 = मानव क्षेत्र में यातायात का निषेध और बंधुआ मजदुरी का निषेध
अनुच्छेद 24 = 14 वर्ष तक के बच्चों को फैक्ट्रीयों और खदानों में रोजगार पर रखने पर प्रतिबंध
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
अनुच्छेद 25 = स्वतंत्र पेशा, अभ्यास और धर्म को बढ़ाने की अन्तश्र्चेतना की स्वतंत्रता
अनुच्छेद 26 = धार्मिक प्रसंग का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता
अनुच्छेद 27 = किसी धर्म विशेष को बढ़ावा देने के लिए करों का भुगतान की स्वतंत्रता
अनुच्छेद 28 = धार्मिक शिक्षा में भाग लेने की अनिवार्यता से मुक्ति
सांस्कृतिक व शैक्षणिक अधिकार
अनुच्छेद 29 = अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण
अनुच्छेद 30 = अल्पसंख्यको के अधिकार स्थापित करने और शिक्षा संस्थानो को प्रशासित करने का अधिकार
अनुच्छेद 32 = मौलिक अधिकारों के हनन का सवैंधानिक उपचारों का अधिकार (भारतीय संविधान की आत्मा)